अमेरिका का संघीय बजटीय घाटा जुलाई में बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2015 | 

वाशिंगटन। अमेरिका की संघीय सरकार के बजटीय घाटे में जुलाई में वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जुलाई में बजटीय घाटा 149.2 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह घाटा 94.6 अरब डॉलर था। वित्त वर्ष 2015 के प्रथम 10 महीने में समग्र बजटीय घाटा 465.5 अरब डॉलर रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 1.1 फीसदी अधिक है। अमेरिका का वित्त वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। कांग्रेस के बजट कार्यालय ने गत महीने जारी अपने अनुमान में कहा था कि वित्त वर्ष 2015 में बजटीय घाटा 425 अरब डॉलर रहेगा। यह अनुमान पिछले 486 अरब डॉलर बजटीय घाटे के अनुमान से 12 फीसदी कम था।