businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टि्वटर के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Twitter CEO, will resign from the postन्यूयार्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डिक कोस्टोलो ने जुलाई में त्यागपत्र देने का फैसला किया है। टि्वटर के सह-संस्थापक, बोर्ड अध्यक्ष और प्रथम सीईओ जैक डोर्सी एक जुलाई को कोस्टोलो के त्यागपत्र देने के बाद अंतरिम सीईओ की भूमिका संभालेंगे। कोस्टोलो सीईओ पद छो़डने के बाद भी निदेशक मंडल में बने रहेंगे। उन्होंने 11 जून को शेयरधारकों से बार-बार कहा कि त्यागपत्र देने का फैसला उनका अपना है।

एक बयान के मुताबिक, कोस्टोलो ने कहा, ""मैंने गत वर्ष के अंत में इस बारे में बोर्ड के कुछ सदस्यों से चर्चा करनी शुरू कर दी थी, क्योंकि मैं यह सोच रहा हूं कि आगे क्या कर सकता हूं।"" उन्होंने कहा, ""और आखिरकार गत सप्ताह पूर्ण बोर्ड बैठक में हम इस फैसले पर पहुंच पाए कि परिवर्तन की दिशा में बढ़ने का यह सही समय है।"" टि्वटर कुछ समय से कई विवादों में घिरी हुई है।

इनमें कंपनी के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पेरिस्कोप के जरिए मेवेदर और पैकियाओ के मुकाबले की पायरेसी भी शामिल है। घोषणा के पांच मिनट के अंदर टि्वटर के शेयरों की कीमत 35.75 डॉलर से बढ़कर 39.29 डॉलर पर पहुंच गई।