टयूब इनवेस्टमेंट का शुद्ध लाभ 36 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2015 | 

चेन्नई। मुरूगप्पा समूह की कंपनी टयूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीआईआईएल) ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ 36 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसे 424 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 311 करो़ड रूपये था। कंपनी की समेकित आय इस दौरान 9.8 फीसदी बढ़ी और 8,834 करो़ड रूपये से बढ़कर 9,698 करो़ड रूपये दर्ज की गई। कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च 2015 तिमाही में उसने अपनी संयुक्त उपक्रम कंपनी टीआईटीसुबामेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 50 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी कर ली। इसके लिए उसने 17.50 करो़ड रूपये में कंपनी के 1,75,00,000 शेयर खरीदे।
IANS