businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टोयोटा वियतनाम ने बाजार से कारें वापस मंगाई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Toyota cars recalled in Vietnam marketहनोई। टोयोटा वियतनाम ने वाहनों के पावर विंडो मास्टर स्विच की जांच, मरम्मत और बदलाव के लिए बाजार से 19,616 वाहन वापस मंगाने की घोषणा की है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम व्यापक स्तर पर सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है। इसके तहत दुनियाभर से विभिन्न मॉडल के लगभग 20 लाख वाहनों को वापस मंगाने की घोषणा की।

वियतनाम में जिन वाहनों को बाजार से वापस बुलाने की घोषणा की है, उनमें कोरोला, वियस और यारिस सहित अन्य मॉडल की कारें शामिल हैं। वाहनों में लगे पावर विंडो मास्ट स्विच का उत्पादन संभवत: अपर्याप्त लुब्रकन्ट ग्रीस के साथ किया गया। यदि कुछ चुनिंदा स्थितियों में मास्टर स्विच पर पर्याप्त ग्रीस नहीं लगाया जाता तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे स्विच बोर्ड पिघल सकता है। टोयोटा की वेबसाइट के मुताबिक, स्विच के गर्म होकर पिघलने से आग भी लग सकती है।