टोयोटा दुनियाभर में अपने एसयूवी को ठीक करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2016 | 

टोक्यो। जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने गुरूवार को कहा कि वह दुनियाभर में करीब 29 लाख स्पोर्ट्स युटिलिटी वाहनों (एसयूवी) में सुरक्षा खामियों को ठीक करेगी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक इन वाहनों में 2006-12 और 2012-14 में बने आरएवी4 मॉडल और वेनगार्ड वाहन शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि अकेले अमेरिका में वह 11,24,000 आरएवी4 वाहनों को ठीक करेगी। इन वाहनों में देखा गया है कि दुर्घटना की स्थिति में सीट बेल्ट यात्रियों को बांधे रखने में असफल रहा। ठीक किए जाने वाले वाहन उत्तर अमेरिका, यूरोप, चीन और जापान के हैं। दुनिया की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी को अमेरिका और कनाडा में हुई कुल दो दुर्घटनाओं की सूचना मिली, जिसमें सीट बेल्ट अपने फ्रेम से अलग हो गया था। हालांकि इन दुर्घटनाओं में किसी की मौत होने की जानकारी नहीं मिली। कंपनी ने कहा कि इस खामी को बिना शुल्क ठीक किया जाएगा।