टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 2 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2015 | 

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने रविवार को कहा कि मई 2015 में उसकी बिक्री 1.98 फीसदी कम रही।कंपनी ने मई में 12,965 वाहन बेचे। एक साल पहले मई में यह संख्या 13,228 थी। कंपनी के निदेशक और बिक्री तथा विपणन खंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन राजा ने एक बयान में कहा, ""मई महीने में हमने घरेलू बाजार में 11,511 वाहन बेचे। हमें योजनाबद्ध बंदी के कारण उत्पादन घटने तथा उसके कारण ग्राहकों होने वाली असुविधा के लिए खेद है।"" इस महीने वार्षिक बंदी के कारण उत्पादन कम रहा और इसका असर अगले महीने के उत्पादन पर भी प़डेगा। कंपनी का संयंत्र 29 मई से छह जून 2015 तक बंद रहेगा। कंपनी ने कहा कि सभी किस्मों की कारों में एयरबैग का मानकीकरण करने के बाद इटियोस शृंखला के वाहनों की बिक्री बढ़ी है। अक्टूबर 2014 से मई 2015 के बीच कम कीमत वाली ईटियोस की बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 36,476 रही, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 32,680 थी।