टोयोटा की नई इनोवा क्रिस्टा जल्द होगी भारत में लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2016 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी टोयोटा की चर्चित कार इनोवा का नया मॉडल इसी वर्ष लॉन्च हो जाएगा। टोयोटा इनोवा का यह नया मॉडल इनोवा क्रिस्टा के नाम से लॉन्च होगा जो कि इस वर्ष के मई या जून माह में लॉन्च होने की संभावना है। टोयोटा ने अपनी इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया था। गौरतलब है कि टोयोटा की यह कार इंडोनेशिया में नवंबर 2015 में लॉन्च की जा चुकी है। आइए अब जानते हैं इस कार के कुछ फीचर्स के बारे में।
नई टोयोटा इनोवा में नया फ्रंट ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और नया फॉग लैंप लगाया गया है। इसके साथ ही इस कार के केबिन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स भी जोडे गए हैं। टोयोटा की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में आएगी। पेट्रोल वर्जन में वर्जन में 2.0-लीटर वीवीटी आई पेट्रोल इंजन और दूसरे में 2.4-लीटर जीडी डीजल इंजन लगाया गया है।