businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तिआनजिन विस्फोट में 5,800 से अधिक जेएलआर कारें क्षतिग्रस्त

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tiaanjin JLR cars damaged in the blast more than 5,800बीजिंग। चीन के तिआनजिन विस्फोटों में वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के 5,800 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कंपनी के मुताबिक, ये वाहन ब्रिटेन के लिवरपूल स्थित जेएलआर एसेंबली संयंत्र से तिआनजिन लाए गए थे। इस खबर की पुष्टि के बाद शुक्रवार को भारत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में टाटा मोटर्स के शेयर चार प्रतिशत तक लुढ़क गए, जो जेएलआर की पेरेंट कंपनी है। टाटा मोटर्स ने साल 2008 में ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी जेएलआर को खरीदा था। जेएलआर ने एक बयान जारी कर कहा, "जेएलआर तिआनजिन विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों और उनके दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।" विस्फोट के समय तिआनजिन में विभिन्न स्थानों पर लगभग 5,800 जेएलआर वाहन थे। कंपनी के मुताबिक, "हमें यकीन है कि विस्फोट स्थल पर कई वाहन नष्ट हो गए हैं। वर्तमान में हम इनकी सही संख्या का अनुमान नहीं लगा सकते।" इन विस्फोटों से जगुआर लैंड रोवर को लगभग 60 करो़ड डॉलर का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। चीन के तिआनजिन में हुए इन विस्फोटों में 116 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग अब भी लापता हैं।