गुरूवार से महंगा हो जाएगा पेट्रोल-डीजल!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 14, 2015 | 

नई दिल्ली। महंगाई की मारी जनता को गुरूवार को झटका लग सकता है। आशंका जताई जा रही है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक रूपये प्रति लीटर की बढोतरी हो सकती है। हर महीने के 15 तारीख को तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की समीक्षा बैठक करती है।
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी से देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की लागत बढ गई है। इस बढी लागत का भार ग्राहकों की जेब पर डालने के लिए कंपनियों ने पूरी तैयारी कर ली है। बीते दो हफ्तों के दौरान विदेशी बाजार में कच्चे तेल की उछाल देखने को मिला है।
1 अक्टूबर को कच्चे तेल की कीमत 46.69 डॉलर प्रति बैरल थी, जो 9 अक्टूबर को ब़कर 50.38 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई पिछली समीक्षा बैठक में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की थी। डीजल की कीमत 50 पैसे बढने के बाद 45.95 हो गई, जो कि पहले 44.45 रूपए प्रति लीटर थी। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेट्रोल और डीजल कीमतों में कटौती की गई थी। पेट्रोल 1.27 प्रति लीटर और डीजल 1.17 प्रति लीटर सस्ता हुआ था।