गूगल का फैबलेट इस माह
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2014 | 

न्यूयार्क| गूगल अपना नया फैबलेट इसी महीने बाजार में उतारने जा रहा है। नए फैबलेट में 5.9 इंच का स्क्रीन और उच्च रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले होगा। समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक नए नेक्सस फोन का नाम शामू (किलर व्हेल) रखा गया है। इसका आकार एप्पल के आईफोन-6प्लस (5.5 इंच) और सैमसंग गैलेक्स नोट (5.7 इंच) से बड़ा होगा।
उम्मीद यह भी है कि गूगल इसके साथ ही अपने एंड्रॉयड मोबाइल-ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण भी जारी करेगा।
वैश्विक परामर्श कंपनी स्ट्रैटजी एनालिटिक्स के मुताबिक 2011 में स्मार्टफोन की कुल वैश्विक बिक्री में फैबलेट का हिस्सा सिर्फ एक फीसदी था, लेकिन इस साल इसकी हिस्सेदारी 24 फीसदी हो जाएगी।