कावासाकी का यह मॉडल मचाएगा धूम
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2015 | 

कावासाकी वर्ष 2016 में कई डर्ट बाइक ला रही है और खास बात यह है कि इसमें एक नई केएक्स450एफ भी शुमार है। इंजन भले ही बहुत ज्याद अलग नजर नहीं आए, लेकिन फिर भी यह काफी हटकर होगी। ऊपरी सिरे पर अलग एंगल होगा। साथ ही नया हैड, पिस्टन, कैम व थ्रोटल बॉडी होगी। इसका फ्रेम भी बदला हुआ है और कावासाकी का दावा है कि इसके ओवरऑल वजन में 7.5 पाउंड की कमी की गई है। इंजन काफी हल्का है।
इसकी गति भी बढ गई है, जिससे सस्पेंशन और ब्रेक ज्यादा प्रभावी रूप से काम करेंगे। इसकी पूरी बॉडी पर काम किया गया है और यह काफी स्पेशल लुक में होगी। फ्यूल टैंक पुराने मॉडल की तुलना में नीचे होगा। बाइक इस तरह से डिजाइन की गई है, जिससे राइडर को ड्राइव करने में काफी आसानी रहेगी।
उसे राइडिंग पोजिशन बदलने में पूरी आजादी रहेगी। दुर्घटना से बचाव के लिए बडी सिथेंटिक स्किड प्लेट लगाई गई है, जो काफी हल्की है।