businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ताप बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा : गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Thermal power output will be boosted: Goelनई दिल्ली। मानसूनी बारिश के औसत से 12 फीसदी कम रहने की स्थिति में जल विद्युत उत्पादन कम रहने की स्थिति में कोयला आधारित बिजली उत्पादन बढ़ाया जाएगा। यह बात गुरूवार को केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कही। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एक सवाल का जवाब देते हुए गोयल ने कहा, ""हम कोयला आधारित बिजली उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं, जैसा हमने पिछले वर्ष भी किया था, ताकि जल विद्युत उत्पादन में कमी की भरपाई की जा सके और सिंचाई के लिए पंपसेट संचालन के लिए बढ़ी हुई बिजली की मांग पूरी की जा सके।"" गोयल ने कहा कि अलग-अलग जगह की जरूरत को देखते हुए वैकल्पिक रोजगार प्रदान करने के लिए पूरक सरकारी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा, ""सौभाग्य से खाद्य पदार्थो का भंडारण समुचित स्तर पर है।"" ऎसा अनुमान जताया गया है कि नदियों में पानी कम रहने से जल विद्युत उत्पादन कम रहेगा।