इंफोसिस के 2 सह-संस्थापकों ने नई कंपनी स्थापित की
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 |
बेंगलुरू| इंफोसिस सह-संस्थापक एस. गोपालकृष्णन और एस.डी. शिबूलाल ने एक नई एंजल इनवेस्टर कंपनी एक्सिलर वेंचर्स गठित की है। यह उद्यमियों और छोटी नवगठित कंपनियों को मदद करेगी। गोपालकृष्णन और शिबुलाल ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "एक्सिलर देश में स्टार्ट-अप माहौल में गति लाना चाहती है और इसके लिए ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य सेवा, जीवन विज्ञान, टिकाऊपन और स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाली शुरुआती कंपनियों को बढ़ावा देना चाहती है।"
शुरुआती चरण में एक्सिलर तीन कार्यक्रमों का संचालन करेगी-एक्सीलरेटर, एंटरप्रेन्योर-इन-रेजीडेंस और अर्ली स्टेज फंडिंग।
कंपनी में गोपालकृष्णन और शिबुलाल के अलावा संस्थापक सदस्यों में हैं श्रीनाथ बटनी, इंफोसिस के पूर्व बोर्ड सदस्य तरुण खन्ना, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर और हार्वर्ड में साउथ इंस्टीट्यूट के निदेशक जॉर्ज पाउलो और इंफोसिस के पूर्व रणनीति तथा योजना प्रमुख गणपति वेणुगोपाल।
वेणुगोपाल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे।
कंपनी के तहत एक्सेलरेटर कार्यक्रम का पहला बैच 2015 की पहली तिमाही में शुरू होगा।