businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कृषि उत्पादों के कुशल भंडारण की जरूरत : पासवान

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The need for efficient storage of agricultural products: Paswanनई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन-वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) को कृषि उत्पादों की बर्बादी रोकने और कुशल आपूर्ति शृंखला के रूप में अग्रणी तीसरी बेहतर कंपनी (थर्ड पार्टी) के रूप में आगे आना चाहिए। पासवान ने निगम का 2014-15 का लेखा-जोखा हासिल करने के दौरान यहां यह बात कही। इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक हरप्रीत सिंह ने 20 करो़ड 21 लाख रूपये का चेक मंत्री को सौंपा।

इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, निगम ने 2014-15 के दौरान 1562 करो़ड रूपये की आय हासिल की है। मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान निगम ने 181 करो़ड रूपये खर्च कर करीब 1.66 लाख टन क्षमता वाले भंडारण गृह निर्माण की योजना बनाई है।

निगम ने उत्तर प्रदेश के बामनहेरी और पंजाब के नाभा में रेल आधारित अपनी सुविधाओं के तहत निजी माल ढुलाई के टर्मिनल की भी शुरूआत करने की योजना बनाई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पेट्रोपोल में कस्टम स्टेशन शुरू किया है।