businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीजिंग में 2015 में भूमि बिक्री में इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The increase in land sales in Beijing in 2015बीजिंग। बीजिंग में भूमि बिक्री 2015 में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत बढ़कर 196.5 अरब युआन (30.2 अरब डॉलर) हो गई। बीजिंग के भूमि एवं संसाधन नगरनिगम ब्यूरो का कहना है कि बीजिंग में पिछले साल 694 हेक्टेयर भूमि बेची गई, जिसमें से 513 हेक्टेयर आवासीय निर्माण के लिए थी। बीजिंग में संपत्ति बाजार में सुधार के बाद बिक्री से प्राप्त आय में वृद्धि हुई है। लंबे समय से संपत्ति बाजार में वृद्धि की वजह से बीजिंग को पांच साल में कुल 4,959 हेक्टेयर भूमि की बिक्री से 723.2 अरब युआन की आय प्राप्त हुई है। कहा गया कि पंचवर्षीय अवधि के दौरान प्रशासन ने किफायती सार्वजनिक आवास के लिए 4,166 हेक्टेयर भूमि की व्यवस्था की।