सरकार कोल इंडिया में घटाएगी हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2015 | 

कोलकाता। सरकार कोल इंडिया में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी और घटाना चाहती है और शेयर बाजार में इस हिस्सेदारी को बेचकर 23 हजार से 24 हजार करो़ड रूपये तक जुटा पाने की उम्मीद कर रही है। विनिवेश विभाग द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया है, ""सरकार ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) योजना के तहत कोल इंडिया का 10 फीसदी विनिवेश करना चाहती है।"" कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी अभी 78.65 फीसदी है। ओएफएस निर्गम का प्रबंधन करने के लिए सरकार पांच बैंकों या ब्रोकरों को नियुक्त करेगी, जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा जमा करने की आखिरी तारीख दो सितंबर 2015 है। इसके तहत सरकार कंपनी के इच्छुक और योग्य कर्मचारियों को भी निर्गम मूल्य पर पांच फीसदी छूट के साथ निर्गम का अधिकतम पांच फीसदी शेयर पेश करना चाहती है। इसी साल जनवरी के अंत में भी सरकार ने कोल इंडिया में 10 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश किया था, जिससे उसे 22,557 करो़ड रूपये की आय हुई थी। कंपनी के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारी संघ इसका विरोध कर सकते हैं।