businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डिजिटल अर्थव्यवस्था की कुंजी है मुफ्त इंटरनेट : विश्व बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 The digital economy is the key free Internet: World Bankनई दिल्ली। डिजिटल अर्थव्यवस्था में नवोन्मेष के लिए आजाद और मुफ्त इंटरनेट एक जरूरी तत्व है। विश्व बैंक की रपट में ऎसा कहा गया है। दुनिया भर में जारी नेट निरपेक्षता की बहस के बीच विश्व बैंक द्वारा जारी "विश्व विकास रपट 2016: डिजिटल लाभांश" में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि प्रयोगकर्ताओं को उनकी पसंद की इंटरनेट आधारित सामग्री, एप्लीकेशन और सेवाओं तक सर्वाधिक संभव पहुंच मुहैया कराया जाना चाहिए। विभिन्न सरकारों द्वारा इंटरनेट के ट्रैफिक प्रबंधन से लोगों के बुनियादी अधिकार और आजादी का हनन नहीं होना चाहिए।

खासतौर से अभिव्यक्ति के अधिकार को बचाए रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसमें कहा गया है कि नेटवर्क ऑपरेटरों को नेटवर्क में सुधार और उसकी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है, लेकिन सरकार को प्रयोगकर्ताओं का भी ख्याल रखना चाहिए। इसमें कहा गया है, ""आजकल ऎसा प्रचलन देखने को मिल रहा है कि प्रयोगकर्ताओं को कुछ बेसिक कंटेंट मुफ्त दिए जा रहे हैं (फेसबुक का फ्री बेसिक्स या इंटरनेट डॉट आर्ग) जबकि दूसरे कंटेंट के लिए शुल्क वसूला जा रहा है। यह नेट निरपेक्षता के खिलाफ है और बाजार को भी बिग़ाड रहा है।""