बाजारों को सूचीबद्ध करने पर फैसला 6 महीने में : सेबी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2015 | 

मुंबई। देश का बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) शेयर बाजारों को सूचीबद्ध किए जाने पर छह महीने में फैसला ले सकता है, लेकिन यह फैसला फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) का सेबी में विलय होने के बाद किया जाएगा। यह बात सेबी के प्रमुख ने मंगलवार को कही। सेबी के अध्यक्ष यू.के. सिन्हा ने कहा कि सेबी में एफएमसी के विलय का मुद्दा सुलझाना होगा और शेयर बाजारों से संबंधित मुद्दों पर भी गौर किया जाएगा। इंडियन मर्चेट्स चैंबर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के इतर मौके पर सिन्हा से संवाददाताओं ने शेयर बाजारों को सूचीबद्ध करने की अनुमति दिए जाने के बारे में पूछा था। उल्लेखनीय है कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने बाजार में अपने शेयर सूचीबद्ध करने की इच्छा जताई है।(आईएएनएस)