देश को बीमा सुरक्षा दायरा बढ़ाने की जरूरत : जेटली
Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2015 | 

चेन्नई। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु में पिछले दिनों आई बाढ़ को देश में बीमा सुरक्षा का दायरा बढ़ाने के राह की एक चुनौती के रूप में देखा जाना चाहिए। जेटली यहां राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ऋण और बीमा मुआवजा वितरित करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि आखिरी मकसद देश को बीमा सुरक्षित समाज बनाना है।
उन्होंने कहा कि देश में बीमा का दायरा सीमित है और प्राकृतिक आपदाएं एक चुनौती हैं तथा जान-माल का बीमा कर के ही लोगों को इस स्थिति का मुकाबला करने में सक्षम बनाया जा सकता है। मंत्री ने बीमा कंपनियों को जल्द से जल्द दावों का निपटारा करने के लिए कहा। जेटली ने मुख्यमंत्री जे. जयललिता से भी राज्य सचिवालय में मुलाकात की और बाढ़ राहत तथा पुनर्वास कार्यो पर चर्चा की। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में तमिलनाडु के चेन्नई तथा कुछ अन्य जिलों में गत 100 वर्षो की सबसे भीषण बाढ़ आई, जिसमें आधिकारिक अनुमान के मुताबिक करीब 390 लोगों की मौत हो गई।