businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 41 करो़ड डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The country foreign exchange reserves increased Dollar 41 millionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 40.79 करो़ड डॉलर बढ़कर 352.5066 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,427.1 अरब रूपये के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 38.77 करो़ड डॉलर बढ़कर 329.6376 अरब डॉलर हो गया, जो 21,899.3 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है।

आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 17.5438 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,172.2 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.53 करो़ड डॉलर बढ़कर 4.0215 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 268.5 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 49 लाख डॉलर बढ़कर 1.3037 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 87.1 अरब रूपये के बराबर है।