businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.4 अरब डॉलर घटा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The country foreign exchange reserves declined to dollar 1.4 billionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.4001 अरब डॉलर घटकर 351.1065 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,222.1 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.368 अरब डॉलर घटकर 328.2696 अरब डॉलर हो गया, जो 21,698.3 अरब रूपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 17.5438 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,172.2 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.43 करो़ड डॉलर घटकर 3.9972 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 265.5 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 10 लाख डॉलर घटकर 1.2959 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 86.1 अरब रूपये के बराबर है।