businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गु़डगांव रेलवे स्टेशन की वार्षिक आमदनी 56 करो़ड रूपये

Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 The annual income of Rs 56 crore in Gurgaon railway stationनई दिल्ली| रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि 2013-14 के दौरान गुड़गांव रेलवे स्टेशन की कुल वार्षिक आमदनी 56.95 करोड़ रुपये थी और 2014-15 के दौरान (जनवरी, 2015 तक) 51.70 करोड़ रुपये है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर मानदंडों के अनुसार न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं। वर्तमान में, गुड़गांव रेलवे स्टेशन से 40 जोड़ी गाड़ियां सेवा में हैं जो यातायात के वर्तमान स्तर के लिए पर्याप्त समझी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल, 22471/22471 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का गुड़गांव स्टेशन पर ठहराव देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। गाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था करना एक सतत प्रक्रिया है और इसे यातायात औचित्य परिचालनिक व्यावहार्यता, वैकल्पिक सेवा की उपलब्धता इत्यादि को ध्यान में रखकर प्रदान किया जाता है।