businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भाजपा को बहुमत की उम्मीदों पर सवार शेयर बाजार में भारी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 The Sensex touched a record high levelमुबंई। भारतीय शेयर बाजारों ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सारे रेकॉर्ड तोड डाले व भारी तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 650.19 अंकों की तेजी के साथ 22,994.23 पर यानी ऎतिहासिक 23 हजार के आसपास आ गया और निफ्टी 198.95 अंकों की तेजी के साथ 6,858.80 पर बंद हुआ। सूत्रों की मानें तो केंद्र में बीजेपी को बहुमत मिलने की उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आई है। सुबह सेंसेक्स 30.94 अंकों की तेजी के साथ 22,374.98 पर खुला और 650.19 अंकों यानी 2.91 फीसदी तेजी के साथ 22,994.23 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,048.49 के ऊपरी और 22,317.18 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 5.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,654.15 पर खुला और 198.95 अंकों यानी 2.99 फीसदी तेजी के साथ 6,858.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,871.35 के ऊपरी और 6,652.15 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 108.11 अंकों की तेजी के साथ 7,456.09 पर और स्मॉलकैप 54.04 अंकों की तेजी के साथ 7,593.68 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग (5.34 फीसदी), रियल्टी (4.38 फीसदी), बिजली (4.12 फीसदी), तेल एवं गैस (3.44 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (3.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई इससे पहले बाजार सुबह सुस्ती के साथ फ्लैट खुले, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार बढ़त दिखाई।

एक वक्त सेंसेक्स ने 23,000 का आंकडा भी पार कर लिया था। सेंसेक्स 650.19 अंकों की शानदार उछाल के साथ 22,994.23 पर बंद हुआ। निफ्टी भी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। 198.95 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 6,858.80 पर बंद हुआ। कई चैनलों में आ रही खबरों के मुताबिक, कुछ एजेंसियों ने एग्जिट पोल के डेटा लीक कर दिए हैं, जिस वजह से बाजार में अप्रत्याशित तेजी देखी जा रही है। अगर ऎसा हुआ है तो इसका असर 12 मई को होने वाले चुनाव पर भी प़ड सकता है। साथ ही चुनाव आयोग के निष्पक्ष चुनाव के दावों पर सवाल उठ सकता है।