थाई एयरवेज 11 यूरोपीय गंतव्यों के लिए सेवा शुरू करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2015 | 

बैंकाक। थाई एयरवेज इंटरनेशनल (थाई) को यूरोपीय संघ से थर्ड-कंट्री ऑपरेटर (टीसीओ) प्रमाणपत्र मिला है, जिसके तहत उसे 11 नए यूरोपीय गंतव्यों के लिए सेवा देने की अनुमति मिली है। यह जानकारी रविवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र "बैंकाक पोस्ट" के मुताबिक, थाई अध्यक्ष चरमपोर्न जोतिकास्थिरा ने कहा कि यूरोपीयन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) के अधिकारियों ने 12 और 13 नवंबर को विमानन कंपनी के सुरक्षा मानकों की जांच की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने थाई को पहले से ही थर्ड कंट्री ऑपरेटर के रूप में सूचीबद्ध कर लिया है। थाई के नए 11 यूरोपीय गंतव्यों में शामिल हैं : ब्रसेल्स, कोपेनहेगन, फ्रैंकफर्ट, लंदन, मिलान, म्यूनिख, ओस्लो, पेरिस, रोम, स्टॉकहोम और ज्यूरिख। रिपोर्ट में कहा गया है कि थाई को मिला प्रमाणपत्र 15 दिसंबर से प्रभावी है।
इसका मतलब है कि विमानन कंपनी यूरोपीय गंतव्यों के लिए उ़डानें संचालित कर सकती हैं। ईयू ने इस साल अन्य देशों की विमानन कंपनियों को टीसीओ देना शुरू किया है। अगले साल नवंबर और उसके बाद बगैर टीसीओ वाली अन्य देशों की विमानन कंपनियां ईयू के लिए सेवा संचालित नहीं कर पाएंगी।