दूरसंचार कंपनियों ने अप्रैल में बनाए 28.1 लाख नए ग्राहक
Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2014 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों ने अप्रैल में 28.1 लाख नए ग्राहक बनाए। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकडों के अनुसार शहरी और ग्रामीण मोबाइल कनेक्शनों में विस्तार के साथ देश में कुल फोन ग्राहकों का आंकडा 93.58 करोड पर पहुंच गया है।
ट्राई के अनुसार, मार्च, 2014 के अंत तक देश में फोन कनेक्शनों की संख्या 93.3 करोड थी जो अप्रैल में बढकर 93.58 करोड पर पहुंच गई। शहरी क्षेत्र में फोन कनेक्शनों का आंकडा 55.52 करोड से बढकर 55.62 करोड हो गया।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह 37.77 करोड से 37.95 करोड हो गया। इस दौरान मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 0.32 प्रतिशत बढकर 90.45 करोड से 90.74 करोड हो गई। वहीं दूसरी ओर फिक्स्ड लाइन कनेक्शनों की संख्या 2.84 करोड से घटकर 2.83 करोड रह गई।