businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल दरों को बढा सकती हैं दूरसंचार कंपनियां!

Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Telcos may hike rates to recover spectrum cost: Moodysनई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार कंपनियां स्पेक्ट्रम की लागत निकालने के लिए धीरे-धीरे मोबाइल दरों में इजाफा कर सकती हैं। मूडीज ने सोमवार को यह बात कही। हालिया संपन्न स्पेक्ट्रम नीलामी में दूरसंचार ऑपरेटरों ने 1.10 लाख करोड रूपए की बोलियां लगाई हैं। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा, "यह ऊंची लागत देश के दूरसंचार ऑपरेटरों के लिए क्रेडिट की दृष्टि से नकारात्मक है। इससे उनकी ऋण व लागत बढेगी तथा भविष्य में विस्तार की क्षमता प्रभावित होगी।" मूडीज ने कहा, "हालांकि हमें लगता है कि कंपनियां स्पेक्ट्रम की लागत निकालने के लिए दरों में बढोत्तरी करेंगी। हमारा मानना है कि यह वृद्धि धीरे-धीरे होगी।" दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा है कि एक विशेषज्ञ के विश्लेषण के अनुसार इससे दूरसंचार कंपनियों पर सालाना 5,300 करोड रूपए का बोझ पडेगा और कॉल की लागत में 1.3 पैसे प्रति मिनट का इजाफा होगा।