businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चाय निर्यात अप्रैल-अगस्त में 3 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tea exports declined 3 percent in April Augustकोलकाता। वैश्विक बाजारों में कीमत घटने के कारण चाय निर्यात से होने वाली आय अप्रैल-अगस्त में करीब तीन फीसदी घटकर 22.576 करो़ड डॉलर रही, हालांकि निर्यात इस दौरान 43.5 लाख किलोग्राम अधिक रहा। टी बोर्ड भारत के प्रारंभिक आंक़डे के मुताबिक आलोच्य अवधि में 7.479 करो़ड किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 7.044 करो़ड किलोग्राम था। निर्यात आय हालांकि इस दौरान 23.257 करो़ड डॉलर से घटकर 22.576 करो़ड डॉलर रहा।

इस दौरान प्रति किलोग्राम चाय का औसत मूल्य कम रहा। अप्रैल-अगस्त 2014-15 में प्रति किलोग्राम चाय का औसत मूल्य 3.30 डॉलर था, जो वर्तमान वित्त वर्ष की समान अवधि में घटकर 3.02 डॉलर हो गया है। रूपये मूल्य में यह औसत दर अप्रैल-अगस्त 2014-15 में 192.71 रूपये थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 198.38 रूपये थी।

रोचक यह है कि निर्यात से डॉलर में होने वाली आय जहां कम रही, वहीं रूपये मूल्य में यह अधिक रही। रूपये मूल्य में आय अप्रैल-अगस्त 2014-15 में जहां 1,397.41 करो़ड रूपये थी, वह मौजूदा कारोबारी साल की समान अवधि में बढ़कर 1,441.29 करो़ड रूपये हो गई। आलोच्य अवधि में तीन सबसे ब़डे आयातक देश रूस, ब्रिटेन और पाकिस्तान को हुए निर्यात में काफी वृद्धि दर्ज की गई। इसी दौरान ईरान को होने वाला निर्यात अप्रैल-अगस्त 2014-15 के 54.5 लाख किलोग्राम से घटकर वर्तमान वर्ष की समान अवधि में 51.5 लाख किलोग्राम रह गया।