businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कल से बदल जाएगा तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम, रद्द होने पर भी मिलेगा पैसा!

Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tatkal Booking Timings Change, 50 percent Refund on Cancellation नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही अब तत्काल टिकट रद्द कराने पर उसकी आधी कीमत वापस मिलेगी। रेलवे के मुताबिक तत्काल टिकट के समय में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब वातानुकूलित (एसी) श्रेणी के तत्काल टिकट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक मिलेंगे, जबकि 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणी के तत्काल टिकट काटे जाएंगे। रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में परिवर्तन एक ही समय पर सभी क्लास के लिए आने वाले यात्रियों की भीड को कम करने के उद्देश्य से लिया है। रेलवे जल्द ही तत्काल स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। जिसका किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा। तत्काल स्पेशल ट्रेन की अग्रिम बुकिंग 10 दिन से लेकर 60 दिन की अवधि में की जा सकेगी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बडी राहत देते हुए कहा है कि अब तत्काल टिकट रद्द करवाने पर यात्री को 50 फीसद राशि वापस मिलेगी। अभी तक यह नियम है कि तत्काल टिकट को कैंसल कराने पर पैसे वापस नहीं होते। इतना ही नहीं प्रीमियम ट्रेन की टिकट भी रद्द कराने पर पैसे वापस नहीं किए जाते थे। लेकिन रेलवे जल्द ही इस नई योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर रहा है।