businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा ने की "डिजिटल इंडिया" की सराहना

Source : business.khaskhabar.com | July 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata lauds Digital India, launches Net initiative for womenमुंबई। प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने केंद्र सरकार के "डिजिटल इंडिया" कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल रूप से जुडा हुआ भारत अपने नागरिकों को बाकी दुनिया से जोडकर उनके हाथों में बडी ताकत देगा। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने इस तथ्य को इतनी वरीयता व प्राथमिकता देने का फैसला किया है कि भारत के डिजिटलीकृत देश होगा।" इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण महिलाओं में इंटरनेट का इस्तेमाल बढाने संबंधी एक पहल की शुरूआत की। रतन टाटा की अध्यक्षता वाले टाटा ट्रस्ट ने इस बारे में गूगल तथा इंटेल से गठजोड किया है। टाटा ने कहा, "इंटरनेट से भारत को शिक्षित करने में मदद मिलेगी, यह उन अनेक महिलाओं को आजीविका देगा जिनके पास औपचारिक आजीविका नहीं है। यह देश के दूरदराज के इलाकों में वाणिज्य पहुंचाने में मददगार होगा।" इंटरनेट साथी कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को विशेष रूप से डिजाइन की गई 1000 साइकिलें दी जाएंगी ताकि वे इंटरनेट को समझ सकें।