businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा ट्रस्ट त्रिपुरा में करेगा निवेश

Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Trust will invest in Tripuraअगरतला। टाटा ट्रस्ट त्रिपुरा में मत्स्य, पशु संसाधन, दुग्ध विकास क्षेत्र और बेरोजगार लोगों के कौशल विकास में निवेश करना चाहता है। यह जानकारी त्रिपुरा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी। राज्य के मुख्य सचिव यशपाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ""टाटा ट्रस्ट ने मत्स्य, पशु संसाधन और दुग्ध विकास में निवेश करने में रूचि दिखाई है। वह दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से बेरोजगार लोगों के कौशल विकास में भी काम करेगा।"" उन्होंने कहा, ""ट्रस्ट राज्य में एक आधुनिक डेयरी स्थापित करना चाहता है।"" अधिकारी ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा गुरूवार को राज्य सरकार के साथ इनसे संबंधित एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे। ट्रस्ट पूर्वोत्तर और पश्चिमी त्रिपुरा के छह जनजातीय और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में कुछ सामाजिक आर्थिक विकास परियोजनाएं भी चलाएगा।