businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा स्टील का शुद्ध लाभ 126.18 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Steel Q1 net profit up by 126.18 percent कोलकाता। टाटा स्टील लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 126.18 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कुल आय हालांकि कम रही। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि शुद्ध लाभ 337.33 करो़ड रूपये रहा, जबकि एक तिमाही पहले कंपनी को 5,702.28 करो़ड रूपये का घाटा हुआ था। कुल समेकित आय इस दौरान 16.82 फीसदी घटकर 30,300.33 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 36,427.21 करो़ड रूपये थी।

मुख्य कारोबार इस्पात खंड में समेकित उत्पादन में 16.29 फीसदी कमी आई, जबकि एकल आधार पर इसमें 12.03 फीसदी कमी रही। एकल आधार पर शुद्ध लाभ 44.95 फीसदी कम रहा। कंपनी ने कहा कि एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,248.61 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,267.98 करो़ड रूपये था। एकल आधार पर कुल आय इस दौरान 13.13 फीसदी घटकर 9,093.71 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 10,468.26 करो़ड रूपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी ने अपनी कुछ संपत्तियों में अपनी हिस्सेदारी बेची है। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने से कंपनी को 105.14 करो़ड रूपये का लाभ हुआ। यूरोप की दो संयुक्त उपक्रम कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने से उसे 52.64 करो़ड रूपये की आय हुई। धर्मा पोर्ट कंपनी लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने से कंपनी को 1,270.21 करो़ड रूपये का लाभ हुआ।