टाटा स्काई दक्षिण भारत में करेगी विस्तार
Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2015 | 

चेन्नई। दक्षिण भारत में अपना कारोबार फैलाने के मकसद से डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा देने वाली कंपनी टाटा स्काई ने एक नई योजना लांच की है, जिसके तहत ग्राहकों को करीब 100 रूपये में 100 चैनल उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्य संचार अधिकारी मलय दीक्षित ने यहां गुरूवार को संवाददाताओं से कहा, ""यह योजना टाटा स्काई को एनालॉग ग्राहकों (केबल टीवी कनेक्शन) को अपना ग्राहक बनाने में मदद करेगी।"" कंपनी ने येनाथू99 पैक लांच किया है, जिसके तहत ग्राहक 99 रूपये मासिक की योजना पर 100 चैनल देख सकते हैं और अतिरिक्त 40 रूपये प्रति माह के पैक पर क्षेत्रीय चैनल अतिरिक्त हासिल कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इस तरह के कस्टमाइज्ड या मिनि पैक से चैनल के ग्राहक बढ़ेंगे।
(IANS)