businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब बेहतरीन क्वालिटी के साथ देखिए टीवी!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Sky to launch 4K DTH set top boxesमुंबई। अगर आप बेहतरीन क्वालिटी के साथ टीवी देखना चाहते है तो टाटा स्काइ के नए सेट टॉप बॉक्स के साथ देखिए। डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी टाटा स्काइ ने बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ टेलीविजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए 4 के सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) पेश किया है। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि यह एसटीबी मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए शीघ्र ही उपलब्ध होगा। उपभोक्ता इसके जरिए अन्य कार्यक्रमों के अलावा अल्ट्रा एचडी 4 के पिक्चर (4000 पिक्सल रेजोल्यूशन) क्वालिटी के साथ आगामी क्रिकेट विश्वकप का भी लुत्फ ले सकेंगे। उसने कहा कि एसटीबी कनेक्शन के लिए नए ग्राहक 6400 रूपए में कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग करा सकते हैं जबकि मौजूदा ग्राहकों को यह 5900 रूपए में उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि कल डीटीएच सेवा देने वाली अन्य कंपनी डिश टीवी ने भी 4 के सेट टॉप बॉक्स पेश किया था।