विस्तारा ने दिल्ली से भरी पहली उडान
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | 

नई दिल्ली। टाटा समूह और विमानन सेवा देने वाली कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के संयुक्त उपक्रम टाटा एसआईए एयरलाइंस की विमान सेवा विस्तारा ने दिल्ली-मुंबई रूट पर उडान भरने के साथ शुक्रवार को भारतीय आसमान में पहला कदम रखा। नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने विस्तारा की पहली उडान को दिल्ली से रवाना करते हुए कहा यह काफी गर्व की बात है कि दो प्रमुख कंपनियों ने अपनी विश्वसनीयता साबित करते हुए साथ मिलकर उडान सेवा शुरू की है। इ
ससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनेक्टिविटी में सुधार के दृष्टिकोण को आगे बढाने में मदद मिलेगी। साथ ही देश के सकल घरेलू उत्पाद में 6.8 प्रतिशत योगदान देने वाले पर्यटन क्षेत्र को भी बढावा मिलेगा। टाटा एसआईए एयरलाइंस लिमिटेड के अध्यक्ष प्रसाद मेनन ने कहा कि कंपनी लगातार बेहतर सेवा देने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में विमानों सेवाओं में कुछ नए फीचर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। विस्तारा देश में तीनों क्लास की सेवाएं एकसाथ देने वाली अकेली कंपनी है। दिल्ली-मुंबई रूट पर इकोनॉमी क्लास का किराया 6500 रूपए, प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का 9200 रूपए और बिजनेस क्लास का 25000 रूपए है। इसी रूट पर अन्य प्रतिद्वंद्वी कंपनियों का शुरूआती किराया 5000 रूपए है। कंपनी ने 148 सीटो वाले नए एयरबस ए-320-200 एस विमान के साथ शुरूआत की है। इसमें बिजनेस क्लास की 16 सीटें, प्रीमियम इकोनॉकी क्लास की 36 और इकोनॉमी क्लास की 96 सीटें हैं।