टाटा पावर का शुद्ध लाभ 5 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2015 | 

मुंबई। टाटा पावर ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर पांच फीसदी कम रहा। कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 242.42 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 255.96 करो़ड रूपये था। कुल आय आलोच्य अवधि में 2,194.61 करो़ड रूपये रही। समेकित आधार पर, शुद्ध लाभ 241.33 करो़ड रूपये रहा। कुल आय 9,234.58 करो़ड रूपये रही। देश में कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता आलोच्य अवधि में 8,669 मेगावाट थी। कंपनी का कारोबार इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया तथा कई अन्य देशों में भी फैला हुआ है।