स्लोवाकिया में निवेश करेगी जेएलआर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2015 | 

मुंबई। टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जैगुआर लैंड रोवर स्लोवाक गणतंत्र में दो अरब डॉलर के निवेश से एक संयंत्र लगाएगी जिससे 50,000 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा। यह बात स्लोवाकियाई वित्त मंत्री वाजिल हुदाक ने कही। एक बयान में हुदाक के हवाले से कहा गया "हमें आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि स्लोवाक गणतंत्र में निवेश करने वाली पहली भारतीय कंपनी टाटा की जेएलआर है। कंपनी पहले चरण में दो अरब डॉलर का निवेश करेगी। वह एक उद्योग सम्मेलन में बोल रहे थे।