businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मोटर्स को सुमो गोल्ड के ऑर्डर मिले

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Motors bags order for 1542 Sumo Goldमुंबई। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को विभिन्न पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों से 1542 सुमो गोल्ड के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के रक्षा एवं सरकारी कारोबार विभाग के उपाध्यक्ष वर्नोन नरोना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि टाटा सुमो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी आरामदेह और विश्वसनीय है। साथ ही यह शक्तिशाली है और कई तरह के काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह शहरों की संकरी सडकों पर भी आसानी से चल सकता है। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स का (डिफेंस सॉल्यूशंस) उपभोक्ताओं को हल्के, मध्यम और भारी वाहनों की श्रेणी में अनेक विकल्प उपलब्ध कराता है। इसमें लॉजिस्टिक्स, युद्धक और विशिष्ट वाहन शामिल हैं। नरोना के अनुसार कंपनी सबसे कम लागत में लाइफ साइकिल मरम्मत की सुविधा देती है।