businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा मार्कोपोलो संयंत्र की तालाबंदी समाप्त

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Marcopolo Plant lockout endsबेंगलुरू। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने टाटा मार्कोपोलो संयंत्र से तालाबंदी समाप्त कर दी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, ""कंपनी के शेयरधारकों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए टाटा मार्कोपोलो मोटर्स ने व्यावहारिक नजरिया अख्तियार करते हुए तालाबंदी समाप्त करने और जल्द ही संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है।""

टाटा मार्कोपोलो मोटर्स भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स और ब्राजील की कंपनी मार्कोपोलो की 2008 में स्थापित संयुक्त उपक्रम कंपनी है। यह अपने धारव़ाड संयंत्र में सालाना 15000 अंतर्राज्यीय और अंतर शहरी लग्जरी बसें बनाती हैं। कंपनी के 2,500 कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की मांग के साथ 31 जनवरी को ह़डताल शुरू कर दी थी, जिसके कारण कंपनी के संयंत्र को 35 दिनों की तालाबंदी से गुजरना प़डा।

(IANS)