टाटा कॉफी का शुद्ध लाभ 6.6 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2015 | 

कोलकाता। टाटा कॉफी ने सोमवार को कहा कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ अप्रैल-जून 2015 तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 6.6 फीसदी बढ़ा। आलोच्य अवधि में कंपनी को 19.99 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो 2014 की समान अवधि में 18.74 करो़ड रूपये था। इस दौरान एकल आधार पर कुल आय करीब चार फीसदी बढ़कर 174.79 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 168.07 करो़ड रूपये थी। कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ हालांकि आलोच्य अवधि में घटकर 30.80 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 41.83 करो़ड रूपये था। समेकित आय इस दौरान बढ़कर 396.04 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 374.52 करो़ड रूपये थी।