businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा केमिकल्स को 74.17 करो़ड रूपये का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Tata Chemicals posts consolidated loss of Rs.74.17 crore during Q4 कोलकाता। टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि समेकित आधार पर उसे 2014-15 की चौथी तिमाही में 74.17 करो़ड रूपये का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसे 1,225.72 करो़ड रूपये का घाटा हुआ था। इस दौरान समेकित आधार पर कुल आय थो़डी बढ़कर 3,742.53 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,692.84 करो़ड रूपये थी। एकल आधार पर चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 32.6 फीसदी घटकर 54.72 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 81.14 करो़ड रूपये था। एकल आधार पर कुल आय इस दौरान 2,003.32 करो़ड रूपये से बढ़कर 2,113.04 करो़ड रूपये हो गई। कारोबारी साल 2014-15 के लिए समूह को 596.46 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि एक साल पहले 1,032 करो़ड रूपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कुल आय 8.3 फीसदी बढ़कर 15,885.35 करो़ड रूपये से बढ़कर 17,202.94 करो़ड रूपये हो गई।