तमिलनाडु का एफडीआई में 35 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | 

मुंबई। तमिलनाडु ने मुंबई, बेंगलूरू, नई दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे व कोलकाता में रोड शुरू किया है जो 23 अप्रैल को समाप्त होगा। राज्य में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन 23 और 24 मई को चेन्नई ट्रेड सेंटर में किया जा रहा है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु ने अपने यहां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 35 फीसदी बढाकर 17 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। राज्य को 2010 से 2014 के दौरान फॉच्र्यून 500 की 35 कंपनियों से 12.5 अरब डॉलर का एफडीआई मिला है।
बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार ने राज्य के लिए "विजन 2023" बनाया है। इसके तहत बुनियादी ढांचा विकास के लिए 1,50,000 करोड रूपए के निवेश का लक्ष्य रखा गया है।
(IANS)