बेंगलुरू में ताज का नया होटल खुला
Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2015 | 

बेंगलुरू। ताज होटल्स रिजॉट्र्स एंड पैलेसेज ने रविवार को कहा कि अपने विलासिता होटल पोर्टफोलियो में उसने बेंगलुरू में एक और होटल ताज बेंगलुरू जो़डा है। यह शहर में समूह को छठा होटल है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, केंपेगौ़डा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के निकट स्थित होटल अतिथियों को बेहतरीन आतिथ्य सेवा देगा।
बयान के मुताबिक, होटल में 154 ब़डे कमरों के साथ 12 लग्जरी सुईट हैं तथा एक अत्याधुनिक प्रेसिडेंशियल सुईट है। इसमें 25 हजार वर्ग फुट का एक विवाह भवन भी है। 1901 में स्थापित ताज होटल रिजॉट्र्स एंड पैलेसेज एशिया के सबसे ब़डे होटल कंपनियों में से एक है। इसके दुनिया के 61 शहरों में 97 होटल हैं।