टीसीएस का शुद्ध लाभ 48 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2015 | 

मुंबई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 48 फीसदी अधिक और साल-दर-साल आधार पर 12.9 फीसदी अधिक 5,709 करो़ड रूपये रहा।
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,858 करो़ड रूपये था और गत वर्ष की प्रथम तिमाही में यह 5,058 करो़ड रूपये था। कंपनी ने शेयर बाजार के बंद होने के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमित सूचना में कहा कि उसकी कुल आय तिमाही-दर-तिमाही आधार पर छह फीसदी अधिक और साल-दर-साल आधार पर 16 फीसदी अधिक 25,668 करो़ड रूपये रही, जो एक तिमाही पहले 24,220 करो़ड रूपये और एक साल पहले 22,111 करो़ड रूपये थी।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 45 फीसदी अधिक और साल-दर-साल आधार पर 6.2 फीसदी अधिक 89.9 करो़ड डॉलर रहा, जो एक तिमाही पहले 62.1 करो़ड डॉलर तथा एक साल पहले 84.5 करो़ड डॉलर था। इसी तरह से कुल आय तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.5 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 9.3 फीसदी अधिक 4.04 अरब डॉलर रही, जो एक तिमाही पहले 3.9 अरब डॉलर और एक साल पहले 3.7 अरब डॉलर थी।