टीसीएस का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2016 | 

मुंबई। सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिस (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 12.2 फीसदी अधिक 6,110 करो़ड रूपये रहा। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल नियमित सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही में कुल आय 11.7 फीसदी बढ़कर भारतीय अंकेक्षण मानक के तहत 27,364 करो़ड रूपये रही। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय अंकेक्षण मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ छह फीसदी बढ़कर 92.6 करो़ड डॉलर रहा, जबकि कुल आय 5.5 फीसदी अधिक 4.15 अरब डॉलर रही।