businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक से ज्यादा पैसे निकाले तो लगेगा टैक्स

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 TARC prescribes tough tax pillsनई दिल्ली। अगर आप एक दिन में तय सीमा से ज्यादा पैसे अपने बैंक खाते से निकालते हैं तो आपको उस पर टैक्स चुकाना पड सकता है। एक उच्चस्तरीय पैनल ने इस पर बैंकिंग कैश ट्रांजैक्शन टैक्स (बीसीटीटी) लगाने का प्रस्ताव किया। इसका मकसद काले धन पर अंकुश लगाना है। कर प्रशासन एवं सुधार आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक से तय सीमा से अधिक नकद निकासी को आयकर कानून के दायरे में लाते हुए इस पर बीसीटीटी लिया जा सकता है। यूपीए सरकार ने पैसे के स्त्रोत का पता लगाने के लिए 2005 में यह टैक्स लागू किया था, लेकिन अप्रैल 2009 में वापस ले लिया था। तब व्यक्तिगत खाते से 50,000 और अन्य खातों से एक लाख रूपए से अधिक पैसे निकालने पर टैक्स लगता था।