सुजलॉन तेलंगाना में करेगी 1,200 करो़ड रूपये का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2016 | 

हैदराबाद । सुजलॉन समूह ने तेलंगाना में एक नवीनीकृत ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना बनाई है जिसमें 1,200 करो़ड रूपये का निवेश किया जाएगा। राज्य सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी एवं शहरी विकास मंत्री के. टी. रामा राव ने बुधवार को सुजलॉन के अध्यक्ष एवं कार्यकारी निदेशक तुलसी आर. तांती से मुंबई में मुलाकात की थी, जिसके बाद यह घोषणा की गई है।
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक सुजलॉन ने प्रदेश में 3,000 मेगावॉट की सौर परियोजना, पवन हाईब्रिड बिजली संयंत्र लगाने की घोषणा की है। मंत्री ने कंपनी को हर संभव मदद का वादा किया है। (IANS)