सुजलॉन लेगी शेयरधारकों की मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2015 | 

नई दिल्ली। विंड टरबाइन विनिर्माता सुजलॉन एनर्जी के निदेशक मंडल ने प्रतिभूतियां जारी कर शेयरधारकों से 5,000 करोड रूपए जुटाने की अनुमति मांगी है। कंपनी ने शेयरधारकों को भेजे सालाना आम बैठक के नोटिस में कहा है कि कंपनी का 5,000 करोड रूपए तक की प्रतिभूतियां जारी करने का इरादा है। कंपनी की सालाना आम बैठक 28 सितंबर को होनी है। कंपनी के निदेशक मंडल की 31 जुलाई को हुई बैठक में प्रतिभूतियां जारी कर 5,000 करोड रूपए जुटाने का फैसला किया गया।
प्रस्ताव के अनुसार इन प्रतिभूतियों की पेशकश अंतरराष्ट्रीय के अलावा घरेलू बाजार में भी की जाएगी। कंपनी का इरादा इक्विटी शेयर, अमेरिकन डिपाजिटरी रिसीट्स (एडीआर), ग्लोबल डिपाजिटरी रिसीट्स (जीडीआर), विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड्स (एफसीसीबी) और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर वॉरंट के साथ और इसी तरह की अन्य प्रतिभूतियां जारी करने का इरादा है। इसके अलावा कंपनी ने इसी माह होने वाली सालाना आम बैठक में विनोद आर तांती और राजीव रंजन झा को पुन: निदेशक नियुक्त करने का प्रस्ताव किया है।