businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सूडान : 8 महीने में 54 टन सोने का उत्पादन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sudan: 8 months to produce 54 tonnes of goldखार्तूम। सूडान में पिछले आठ महीनों में सोने का उत्पादन 54 टन तक पहुंच गया है। इस सोने का उत्पादन कंपनियों और पारंपरिक खनन के द्वारा किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खनिज मंत्री अहमद मोहम्मद सादिक अल-करौरी ने कहा, ""सोने और अन्य खनिजों के उत्पादन दर में वृद्धि हुई है। पिछले आठ महीनों में सोने का उत्पादन 54 टन तक गया, जिसमें 10 टन कंपनियों द्वारा और 44 टन पारंपरिक खनन द्वारा निकाला गया।""

खनिज मंत्री की उम्मीद कंपनियों से अधिक सोने के उत्पादन की है। दक्षिण सूडान से अलग होने पर प्रभावित हुई सूडान की अर्थव्यवस्था को फिर से सामान्य स्थिति में लाने में यह उत्पादन काफी महत्वपूर्ण होगा। सूडान में खनन क्षेत्र में करीब 132 कंपनियां सक्रिय हैं। दक्षिण अफ्रीका और घाना के बाद सूडान, अफ्रीका का तीसरा सबसे ब़डा सोना उत्पादक देश है। पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि सूडान 2018 तक अफ्रीका का शीर्ष सोना उत्पादक देश बनेगा।