सेंसेक्स, निफ्टी ने रिकार्ड उच्च स्तर छुआ
Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में दो प्रमुख सूचकांकों -सेंसेक्स और निफ्टी- ने नए रिकार्ड उच्चा स्तर को छू लिया। अपराह्न करीब 1.00 बजे तक के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 28,282.85 का रिकार्ड उच्चा स्तर छू लिया। सेंसेक्स ने इससे पहले सोमवार 17 नवंबर को भी 28,205.71 का रिकार्ड उच्चा स्तर छुआ था।
इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 8,454.50 का नया रिकार्ड उच्चा स्तर छू लिया। निफ्टी ने इससे पहले सोमवार 17 नवंबर को 8,438.10 का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था। समाचार लिखे जाने तक सेंसेक्स 29.19 अंकों की तेजी के साथ 28,207.07 पर और निफ्टी 8.35 अंकों की तेजी के साथ 8,439.10 पर कारोबार करते देखे गए।