businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों का मिला-जुला रूख, सेंसेक्स 16 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Stock markets mixed trend, Sensex down 16 pointsमुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16.05 अंकों की गिरावट के साथ 22,343.45 पर और निफ्टी 0.70 अंक की तेजी के साथ 6,695.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.94 अंकों की गिरावट के साथ 22,355.56 पर खुला और 16.05 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 22,343.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,481.62 के ऊपरी और 22,197.51 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। सन फार्मा (2.68 फीसदी), एसएसएलटी (2.34 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.26 फीसदी), टाटा स्टील (1.01 फीसदी) और एसबीआई (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.32 फीसदी), सिप्ला (1.84 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.73 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.64 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.20 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.10 अंकों की गिरावट के साथ 6,694.25 पर खुला और 0.70 अंक या 0.01 फीसदी तेजी के साथ 6,695.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,725.15 के ऊपरी और 6,650.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी मिला जुला रुख रहा। मिडकैप 32.26 अंकों की गिरावट के साथ 7,165.36 पर और स्मॉलकैप 16.02 अंकों की तेजी के साथ 7,281.07 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों धातु (0.24 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.14 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.02 अंक) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (1.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.24 फीसदी), बिजली (0.69 फीसदी), बैंकिंग (0.40 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.25 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1408 शेयरों में तेजी और 1180 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 103 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।